उत्तराखंड। प्रदेश में लगातार तेज़ धूप होने के बाद अब मौसम विभाग की ओर से मौसम का मिजाज बदलने का अलर्ट जारी किया गया है । राजधानी दून व आसपास के इलाकों में आसमान साफ रहने के साथ ही आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं।
उत्तराखंड में आज मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया हैं।
ये भी पढ़ें: बड़ी ख़बर: धामी कैबिनेट की पहली बैठक आज, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर
प्रदेश के कई इलाकों में आज बादल छाये रहने और बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने ज्यादातर इलाकों में चमक और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। जिले के शेष स्थानों पर मौसम साफ रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:बड़ी ख़बर: फ्री फायर गेम के नाम पर ठगे 1 लाख 46 हजार, पुलिस की मुस्तैदी से ठग गिरफ्तार
इसके अलावा कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है। वहीं, राजधानी दून व आसपास के इलाकों में आसमान साफ रहने और आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं। मौसम में बदलाव से अभी लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी।