देहरादून। 24 घंटों में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस देहरादून में मिले हैं ।आपको बता दें कि मंगलवार को राज्य में कोरोना के 47 नए मामले मिले हैं। जबकि आज 38 मरीज स्वस्थ हुए हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 928 है। रिकवरी परसेंटेज 95.21 है।
ये भी पढ़ें :अप्रैल से बढ़ जायेंगे बिजली के दाम! घरेलू दरों पर सुनवाई के दौरान मौजूद रहकर रख सकते हैं अपना पक्ष
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से प्राप्त रिपोर्ट में 5163 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे ज्यादा 22 लोग संक्रमित मिले हैं। अल्मोड़ा में छह, चंपावत व ऊधम सिंह नगर में एक-एक, हरिद्वार में तीन, नैनीताल में 10 और पौड़ी व उत्तरकाशी जिले में दो-दो नए मामले मिले हैं। बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में कोई नया मामला नहीं मिला है।
जानिए ज़िलेवार आंकड़े…
ये भी पढ़ें :बड़ी ख़बरः यूक्रेन से भारत पहुंचे उत्तराखंड के ये छात्र, जानियेे कैसा रहा अनुभव…
अल्मोड़ा 06
बागेश्वर 00
चमोली 00
चम्पावत 01
देहरादून 22
हरिद्वार 03
नैनीताल 10
पौड़ी 02
पिथौरागढ़ 00
रुद्रप्रयाग 00
टिहरी 00
उधमसिंह नगर 01
उत्तरकाशी 02
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube