देहरादून। आखिरकार सस्पेंस से पर्दा उठ गया है और बीजेपी के अला नेतृत्व ने पुष्कर सिंह धामी को पहाड़ के मुखिया के रूप में राज्य की कमान सौंप दी है आपको बता दें कि पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और सह पर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंचे जहाँ पर कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। आपको बता दें कि मुख्यालय परिसर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए इसके साथ ही कार्यकारी सीएम धामी के समर्थन में भी नारेबाजी हो रही थी।
दिल्ली से देहरादून पहुंचे पुष्कर सिंह धामी के बॉडी लैग्वेंज और हाव भाव से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य के अगले सीएम के लिए उनका नाम तय हो गया है।
बता दें उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने के बाद नए सीएम चेहरे को लेकर मामला पेचीदा बना हुआ था सीएम के लिए कई नेताओं के नामों पर मंथन चल रहा था . मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला आज बीजेपी के विधायक मंडल दल की बैठक में साफ हो गया है जिसके बाद 23 मार्च को अब नए सीएम शपथ ले सकते हैं।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube