WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
देहरादून। उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को खत्म किए जाने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहित समाज ने सचिवालय कूच किया है। तीर्थ पुरोहितों ने कहा है कि देवस्थानम बोर्ड खत्म होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों की नाराजगी जारी है। शनिवार को राजधानी में तीर्थ पुरोहितों ने सचिवालय कूच किया। इस दौरान अलग अलग धामों से आए तीर्थ पुरोहित सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सचिवालय की ओर बढ़े।
हालांकि इस दौरान पुलिस पहले से मुस्तैद थी और कनक चौक से सचिवालय की ओर बढ़ते समय उन्हें बैरिकेड्स लगाकार रोक दिया गया। इस दौरान पुरोहितों और पुलिस कर्मियों में कुछ देर के लिए नोंकझोंक चलती रही। हालांकि बाद में पुरोहित बैरिकेड्स के पास ही धरने पर बैठ गए।
तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड के मसले को टालने का आरोप लगाया है। पुरोहितों ने कहा है कि अगर उत्तराखंड सरकार चाहती तो एक दिन में बोर्ड को भंग कर देती लेकिन कमेटी बनाने का दिलासा देकर मसले को टाल दिया गया है।
वहीं गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश जी महाराज ने कहा है कि बीजेपी सनातन परंपरा को नहीं मानती है। आदि शंकराचार्य के जरिए स्थापित परंपराओं को नहीं मानती है।
कोविड संक्रमण के मद्देनजर सीएम धामी ने की ये अपील
सतपाल महाराज के खिलाफ नारेबाजी
तीर्थ पुरोहितों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई। पुरोहितों ने आरोप लगाया है कि सतपाल महाराज नहीं बल्कि सतपाल रावत हैं और उन्हें सबसे पहले अपनी करोड़ों की संपत्ति बोर्ड के हवाले कर देनी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान सतपाल महाराज मुर्दाबाद के नारे भी लगे।
विपक्ष पहुंचा समर्थन देने
तीर्थ पुरोहितों के प्रदर्शन के दौरान विपक्ष के नेता भी अपना समर्थन देने पहुंचे। कांग्रेस नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पुरोहितों के साथ काफी देर तक धरने पर बैठे रहे। इस दौरान प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि बोर्ड को लागू करने वाली भी बीजेपी है और उस पर मंथन करने के लिए कमेटी बनाने वाली भी बीजेपी है। ऐसे में बोर्ड को लेकर कोई फैसला पुरोहितों के हित में नहीं हो सकता है। प्रीतम सिंह ने दावा किया है कि अगले चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनते ही देवस्थानम बोर्ड को भंग कर दिया जाएगा।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube