लंदन के पूर्व में बसे शहर एसेक्स में एक ट्रक से सवेरे 39 लाशें बरामद हुईं हैं. ग्रेज के वाटरग्लेड इंडस्ट्रियल पार्क के पास एक ट्रक में लाशों के मिलने के बाद एंबुलेन्स सेवा ने पुलिस को सूचित किया.
पुलिस का कहना है कि आपात सेवाओं के मौक़े पर पहुंचने से पहले ही 39 लोगों की मौत हो चुकी थी. हत्या के शक में ट्रक डाइवर को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
पुलिस के अनुसार ट्रक ड्राइवर का संबंध उत्तरी आयरलैंड से है और उनकी उम्र क़रीब 25 साल है.
एसेक्स पुलिस का कहना है कि ये ट्रक बुल्गारिया का है और शनिवार, 19 अक्तूबर को ब्रिटेन के वेल्स के होलीहेड में दाख़िल हुआ था. यहां से ये ट्रक 22 अक्तूबर को ग्रेज़ पहुंचा था.
शुरूआती जानकारी के मुताबिक़ मरने वालों में 38 वयस्क हैं जबकि एक की उम्र 20 साल से कम है.
एसेक्स पुलिस की आला आधिकारी पिप्पा मिल्स ने अब से कुछ देर पहले एक प्रेस कांफ्रेस कर कहा है कि “गाड़ी के भीतर मौजूद सभी 39 लोगों की मौत हो गई है.”
उन्होंने कहा कि अभी शवों की शिनाख्त नहीं की जा सकी है और ये नहीं पता चला है कि ये लोग कहां से थे.
पिप्पा मिल्स ने कहा, “शवों की पहचान करना हमारे लिए सबसे बड़ी प्रथमिकता है.”
उन्होंने कहा कि अगर इस बारे में किसी के पास कोई जानकारी हो तो वो पुलिस से संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि “मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस कई विभागों के साथ काम कर रही है.”
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने घटना पर दुख जताया है और ट्वीट किया है कि “मैं गृह मंत्रालय और एसेक्स पुलिस के साथ लगातार संपर्क में रहूंगा और हम ये पता करने की कोशिश करेंगे कि हत्यारा कौन है.”