सत्याग्रह एक्सप्रेस का बहुत बड़ा हादसा बिहार में टल गया है। नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर आज सुबह बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। बहा दें कि मझौलिया-बेतिया रेलवे स्टेशन के बीच महोद्दीपुर रेल गुमटी के पास 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस इंजन डिब्बों से अलग होकर दौड़ने लगा। सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के पांच डिब्बे इंजन से अलग हो गए। इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं। इस घटना में अभी तक यात्रियों के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दरअसल बेतिया में चलती ट्रेन से कोच अलग हो गया । घटना मझौलिया-बेतिया रेलखंड के महोदी पुर के समिप की है, जहां गुरुवार सुबह करीब 9:38 बजे 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन से कोच अलग हो गया । चलती ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन के 15 बोगी पीछे रह गई और इंजन 7 बोगियों को लेकर आगे चला गया। यात्री रुके हुए बोगियों से जैसे-तैसे उतरने लगे। हालांकि 200 मीटर आगे जाते ही इंजन को रोक लिया गया और बोगियों को जोड़ा गया। इस घटना के दौरान करीब 20 मिनट तक इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा।
UKPSC: लागू हुई न्यूनतम अंक लाने की व्यवस्था, जानें अब कितने अंक लाना होगा अनिवार्य!
सत्याग्रह एक्सप्रेस को आपात ब्रेक लगाकर गया रोका
हादसे के दौरान चालक ने आपातकाल ब्रेक लगा कर ईंजन समेत चार बोगियों को रोका। उसके बाद फिर से सभी बोगियों को जोड़कर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। इस दौरान करीब 15 मिनट तक ट्रेन रेल फाटक के समीप खड़ी रही। मामले को लेकर यात्रियों ने हंगामा भी किया। बताया जाता है कि बोगियों को कनेक्ट करने के लिए लगाए गए कपलिंग के अचानक टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ।
सत्याग्रह एक्सप्रेस हादसे में जान माल का नुकसान नहीं
बताया जा रहा है कि रक्सौल-आनंद बिहार सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल से निर्धारित समय पर खुली थी। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे के आसपास महोद्दीपुर रेल गुमटी के पास पहुंची थी। जब मझौलिया से ट्रेन खुली थी, तो रूक-रूक कर हिचकोले खा रही थी लेकिन चालक ने ध्यान नहीं दिया। महोद्दीपुर गुमटी पर पहुंचते हीं जोर का झटका लगा और ईंजन समेत चार बोगी लेकर पायलट चला गया। जबकि 18 बोगियां ट्रैक पर यूं ही रेंगने लगी। फिलहाल राहत की बात ये है कि इससे किसी भी तरह के जान माल के नुसान की कोई खबर नहीं है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube