उत्तराखंड से बड़ी खबर है। उत्तराखंड में 10 फरवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक टल गई है। वहीं PMO ने जोशीमठ के मसले पर बैठक बुला ली है। धामी कैबिनेट की बैठक अब 15 फरवरी को होगी, यह बैठक मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में होगी।
बैठक स्थगित होने की वजह राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की अंतिम रिपोर्ट में हो रही देरी मानी जा रही है। बता दें कि जोशीमठ के आपदा प्रभावितों की निगाहें प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक पर लगी हैं। माना जा रहा है कि सरकार जोशीमठ में तकनीकी जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियों की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
PMO करेगा हालात की समीक्षा
वहीं जोशीमठ पर प्रधानमंत्री कार्यालय भी लगातार नजर बनाए हुए है। 10 फरवरी को दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में जोशीमठ को लेकर एक बड़ी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विशेषज्ञों के साथ ही अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जोशीमठ में पुनर्वास और अन्य मसलों को लेकर इस बैठक में चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही जोशीमठ के लिए राहत पैकेज को लेकर भी इस बैठक में ड्राफ्ट तैयार हो सकता है।
दून से सीधे केदारनाथ धाम भेजने की तैयारी में सरकार, अब होगी ऐसी व्यवस्था
राज्य केंद्र सरकार के लिए जोशीमठ जितना अहम मसला है उतना ही केंद्र के लिए भी है। केंद्र सरकार भी लगातार जोशीमठ के हालात पर नजर बनाए हुए है।
राज्य में चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जोशीमठ को बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए जाने बेहद जरूरी हैं।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube