केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में एक और सड़क परियोजना के लिए बजट एलॉट कर दिया है। केंद्र सरकार ने देहरादून में भानियावाला से ऋषिकेश हाईवे को फोरलेन बनाने के लिए 1036 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है।
भानियावाला से ऋषिकेश हाईवे को मंजूरी
केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए बताया है कि उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 के इस पर भनियावाला ऋषिकेश रोड को फोरलेन बनाने के लिए और इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के बरेली और पीलीभीत जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 74 को बरेली सितारगंज पैकेज वन के सुधार एवं उन्नयन कार्य के लिए 1036 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।
जोशीमठ को लेकर PMO में होगी बड़ी बैठक, इधर धामी कैबिनेट की बैठक टली
केंद्र की इस मदद पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है।
आपको बता दें कि भानियावाला से ऋषिकेश हाईवे निर्माण जल्द शुरु हो जाएगा। इस संबंध में बजट एलॉट हो गया है। फोरलेन मार्ग के बन जाने से ऋषिकेश के बीच आवाजाही सुगम हो जाएगी। इसके साथ ही बीच में पड़ने वाले जंगल क्षेत्र में रात को ट्रैफिक को होने वाली दिक्कतों से भी निजात मिल जाएगी।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube