पटवारी परीक्षा उत्तराखंड, पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी। और अब काफी मशक्कत के बाद आयोग ने नए सिरे से परीक्षा की तैयारी की है। तैयारियां और उसकी कसरत पूरी कर ली गई है। आपको बता दें कि पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए राज्य लोक सेवा आयोग आज यानी कि बृहस्पतिवार को एडमिट कार्ड जारी करेगा। इस दौरान आयोग जहां एक तरफ आयोग के दफ्तर में इंटेलिजेंस ने डेरा जमाया हुआ है वहीं सभी अधिकारी-कर्मचारी इस पर बारीकी से नजर जमाए हुए हैं कि कहीं इस बार भी पहले की तरह हाल ना हो जाए।
पुलिस के साथ-साथ एलआईयू भी तैनात
उत्तराखंड में पेपर लीक होने के बाद लोक सेवा आयोग की पटवारी लेखपाल भर्ती में इस बार पुलिस के साथ-साथ एलआईयू भी तैनात की गई है। राज्य लोक सेवा आयोग ने यहां पर सख्त एक्शन प्लान बनाया है। और सरकार ने भी सभी जिलों के जिला अधिकारी एसपी को निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्य लोक सेवा आयोग ने 8 जनवरी को पटवारी लेखपाल भर्ती की परीक्षा कराई थी, लेकिन इस परीक्षा में आयोग के ही अनुभाग के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने पेपर करवा दिया था। जिसके बाद परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी । परीक्षा रद्द होने के बाद आयोग ने अब नए सिरे से परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है।
पेपर लीक मामले में उत्तराखंड में CBI के छापे से मचा हड़कंप, घंटों तक दस्तावेज खंगाले
आयोग की तैयारियां पूरी लेकिन संशय बरकरार
आयोग ने परीक्षा की तैयारियां भले ही पूरी कर ली है लेकिन, अभी भी संशय बना हुआ है क्योंकि पिछला रिकॉर्ड देखते हुए जिस तरीके से पेपर लीक हो गया था, अब वैसी स्थिति ना बने इसके लिए आयोग में इंटेलिजेंस ने अपना डेरा जमाया हुआ है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पर बहुत बारीकी से नजर बनाई गई है । 12 फरवरी को दोबारा से अब पटवारी लेखपाल भर्ती का जो परीक्षा प्लान बनाया गया है उसे काफी सख्त रखा गया है।
UKPSC Exam 2023: आयोग ने नई भर्ती के लिए मांगे आवेदन, ये है आखिरी तारीख
आज ही पटवारी परीक्षा के जारी होंगे एडमिट कार्ड
आपको बता दें कि आज ही एडमिट कार्ड जारी होंगे और इस परीक्षा के लिए लगभग 158210 उम्मीदवार पंजीकृत हैं। 8 जनवरी को इनमें से 114071 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी । परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 498 केंद्र बनाए गए हैं। फिलहाल आयोग ने किसी परीक्षा केंद्र में किसी तरीके का बदलाव नहीं किया है।
पटवारी परीक्षा पेपर लीक पर ये बोले थे हरीश रावत
उत्तराखंड में जिस तरीके से लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, इस पर विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा था कि यह सरकार तो लीक एक्सपर्ट है। सभी अभ्यर्थी एक तरफ तो परीक्षा को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं लेकिन, एक डर अभी भी बैठा हुआ है कि कहीं ऐसा ना हो कि इस परीक्षा का पेपर भी लीक हो जाए, और दोबारा से जो उम्मीदें पटवारी और लेखपाल बनने की हैं वह पानी पानी हो जाएं। फिलहाल सरकार ने कमर कस ली है। देखना है कि इस बार की परीक्षा में इस सख्ती का क्या महत्व रहता है और यह कितनी कारगर होती है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube