Happy New Year 2023 Messages and Quotes: बीत रहे साल 2022 में जो कुछ सही या गलत हुआ, जो गिले शिकवे हुए उन सबको गुड बाय बोलने का समय अब आ चुका है क्योंकि नया साल 2023 अब जल्द ही दस्तक देने वाला है. नया साल नई ऊर्जा को लेकर आता है.
नई उम्मीदें लेकर आता है और नए संकल्प लेकर आता है. अब आपको भी नए खूबसूरत पलों को जीने के लिए तैयार होना है. इसकी शुरुआत करें इन खूबसूरत मैसेजेज के साथ.
न्यू ईयर 2023 के मौके पर अपने दोस्तों और करीबियों को सबसे पहले भेज दें ये खास शुभकामना संदेश ताकि मन के सारे गिले शिकवे दूर हो जाएं और नए साल की शुरुआत ही आपके लिए और आपके अपनों के लिए शुभ और मंगलमय रहे.
- दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सबसे पहले
मुबारक हो नया साल.
- नव मन नव तन नव जीवन ले,
आओ नूतन वर्ष मनाओ,
नव पथ नव गति नव चाह लिए,
नव आशा का हर्ष मनाओ.
Happy New Year 2023
- हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है.
हैप्पी न्यू ईयर 2023
- बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका कर,
इस साल के सारे सपने पूरे हो जाएं.
नए साल की शुभकामनाएं
- नया सवेरा आया नई किरण के साथ,
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल 2023 मुबारक हो,
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ.
Happy New Year 2023
- शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
आपने सिखाया हमें नफरत पर विजय है प्यार
नया साल 2023 मुबारक हो
- नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
- नए साल पर खुशियों की बरसात हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो,
रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो
Happy New Year 2023
Happy New Year 2023 की कुछ और शुभकामनाएं
New Year 2023 Wishes: भोजपुरी में दें शुभकामनाएं
दिल से निकलल दुआ बा हमार,जिंदगी में मिले खुशियां आपार,गम ना रहे ना एको गो इहे गुंजाइश बा हमार!!
New Year 2023 wishes: लक्ष्मी पधारे आपके द्वार
इस नववर्ष लक्ष्मी पधारे आपके द्वार,घर आंगन में आपके खुशहाली होइसी के साथ आपको न्यू ईयर की बधाई हो ।
New Year 2023: नए साल में पिछली नफरत भुला दें
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जाएं डबलतेरी जिंदगी से डिलीट हो जाएं सारे ट्रबलखुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिटतेरे लिए न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट।नए साल में पिछली नफरत भुला देंचलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें।
New Year 2023: सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्षखुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्षआपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्षमहकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्षHappy New Year
New Year 2023 Wishes: एक जनवरी का नहीं करते इंतजार
शेर कभी भी छुप कर शिकार नहीं करतेबुजदिल कभी भी खुलकर वार नहीं करतेहम हैं वो जो नया साल विश करने के लिएएक जनवरी का इंतजार नहीं करते।हैप्पी न्यू ईयर 2023
New Year 2023: नए साल में नई पहल
नए वर्ष में नई पहल होकठिन जिंदगी और सरल होनए वर्ष का उगता सूरजसबके लिए सुनहरा पल होनव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
New Year 2023: फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्षमहकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्षअपने साथ नयेपन का तूफान लाया है नववर्षस्नेह और आत्मीयता से आया है नववर्ष।
New Year Wishes 2023: सपनों की झंकार लाया नववर्ष
सुनहरे सपनों की झंकार, लाया है नववर्षखुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष।नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं।
New Year 2023: जो साल गुजर गया गमों में
जो साल गुजर गया गमों में,उसको गुजर जाने दोये साल खुशियों का होगाइसको उभरने दो।हैप्पी न्यू ईयर 2023
New Year Messages : इन संदेशों के साथ दीजिए अपने दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं
New Year Wishes 2023: उगता हुआ सूरज अपनी लाली दे
तुम्हें उगता हुआ सूरज अपनी लाली देतुम्हें खिलता हुआ गुलाब अपनी खुशबू देहम इस दुनिया में रहे या ना रहेंतुम्हे आने वाला हर साल बहुत सारी खुशियां दे।Happy New Year 2023
New Year 2023 Wishes: न्यू ईयर लेकर आ गया ढेर सारी खुशियां
न्यू ईयर लेकर आ गया ढेर सारी खुशियांचलो नाचे, गाएं, बजाएं मिलकर सबबताने हम सबको कि खत्म करो अब दूरियांनए साल 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
मिले आपको शुभ संदेश
मिले आपको शुभ संदेश,धरकर खुशियों का वेश।पुराने साल को अलविदा है भाईआने वाले नववर्ष की हार्दिक बधाईHappy New Year 2023
New Year Wishes 2023: गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैसितारों ने आसमान से सलाम भेजा हैमुबारक हो आपको नया सालआपको एडवांस में यह पैगाम भेजा हैHappy New Year 2023
New Year 2023 Wishes: लक्ष्मी जी का हाथ हो, सरस्वती जी का साथ हो
लक्ष्मी जी का हाथ होसरस्वती जी का साथ होगणेश जी का निवास होऔर देवताओं के आशीर्वाद से,आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएंHappy New Year 2023
New Year 2023: न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आएखुदा करे कि नया साल सब को रास आएदस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं!
नवंबर गया, दिसंबर गया, गये सारे त्यौहार
नवंबर गया, दिसंबर गया, गये सारे त्यौहार!नए साल की बेला पर झूम रहा संसारअब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजारमंगलमय हो आपके लिए 2023 का सालHappy New Year 2023
आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने
आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने, और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं! यह नया साल उन्हें सच कर जाएआपके लिए यही हैं हमारी शुभकामनाएं!
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं!नाम है मेरा एसएमएसआपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूंनव साल की हार्दिक शुभकामनाए 2023
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना,चमको तुम जैसे फागुन का महीना,पतझर न आए तेरी जिन्दगी में,यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!Happy New Year 2023
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Instagram, Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube