पेपर लीक मामले में उत्तराखंड में CBI के छापों से हड़कंप मच गया है। ये छापे हिमाचल में हुए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में पड़े हैं। शुरुआती जांच में हिमाचल कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के तार उत्तराखंड से जुड़ गए हैं।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में देहरादून और हरिद्वार में सीबीआई ने छापेमारी की है। चंडीगढ़ सीबीआई की टीम ने इन स्थानों पर छापे मारे हैं। काफी देर तक दस्तावेज खंगाले गए हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि सीबीआई के हाथ कुछ खास नहीं लगा है।
PM केयर्स भारत सरकार का फंड नहीं, इसे पब्लिक अथॉरिटी नहीं मान सकते – PMO
आपको बता दें कि हिमाचल में 1334 पदों पर कांस्टेबलों की भर्ती के लिए पिछले साल 27 मार्च को ऑनलाइन परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा का रिजल्ट पांच अप्रैल को आया। इसके बाद भर्ती में धांधली का पता चला। बाद में हिमाचल के कांगड़ा में इस संंबंध में मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी सिलसिले में शुरुआती पूछताछ में परीक्षा पेपर लीक मामले के तार उत्तराखंड से जुड़ते नजर आए। इसी इनपुट पर सीबीआई ने देहरादून और हरिद्वार में छापे मारे हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube