देहरादून। हालांकि पिछले दिनों भी मौसम विभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया था। लेकिन फिर भी मैदानी इलाकों में रह रहे लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ सहित सात जिलों में भारी बारिश हो सकती है। अगले 4 दिनों में मानसून की संभावना बताई जा रही है। मानसून का लंबे समय से इंतजार हो रहा है क्योंकि गर्मी से लोग परेशान हो चुके हैं।
उत्तराखंड का वो कौन सा मेला है जहां नहीं पहुंचने का ‘हरदा’ को मलाल है!
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में लोगों को दिन में गर्मी व उमस ने बहुत परेशान किया। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली। देहरादून, रुद्रपुर, रुड़की, हरिद्वार, विकास नगर, ऋषिकेश इन सभी मैदानी इलाकों में उमस भरी गर्मी रही जिसने लोगों को खासा परेशान किया। जबकि पहाड़ी जिलों की अगर बात करें तो मसूरी, अल्मोड़ा ,चमोली, नैनीताल, चंपावत में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को काफी राहत हुई। कुमाऊॅं के पहाड़ी इलाकों में झमाझम बारिश हुई थी जबकि मैदान में लोग गर्मी से बहुत परेशान थे।
मौसम विभाग का आज Weather यलो अलर्ट
आज देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ में भारी बारिश का यलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। 29 तारीख को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। 30 तारीख को चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, तारागढ़ में कहीं कहीं अधिक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में मानसून दस्तक देने वाला है। अगले 3 दिनों में प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून के जरिए मानसून आने की संभावना है। जिलों में बारिश को लेकर सतर्कता बरतनी होगी
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube