ऋषिकेश। बॉलीवुड के महानायक यानि कि अमिताभ बच्चनआजकल एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उत्तराखंड आये हुए हैं। बिग बी मां गंगा की गोद में उनका आर्शीवाद लेने पहुंचे हुए थे । बता दें कि इन तस्वीरों को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है । इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने माँ गंगा के लिए हिंदी में एक प्यारी कविता भी लिखी है…
हे गंगा मैया , हे गंगा मैया ; तू जाना हमें नाहीं रे , हे गंगा मैया
सब जन मिलकर पूजा करे हैं , सब जन मिलकर पूजा करे हैं ;
मैं आरती उतारूँ रे , हे गंगा मैया ,
हे गंगा मैया , हे गंगा मैया ; तू जाना हमें नाहीं रे हे गंगा मैया
बड़ी ख़बर: नाराज़ हुये हरदा तो, खुद मिलने पहुंच गये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
गौर गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ऋषिकेश में अपनी अपकमिंग फिल्म गुडबाय की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ पुष्पा-द राइज की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और एक्टर व कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी हैं। शूटिंग के बीच बिग बी मां गंगा का आर्शीवाद लेते हुए नजर आए।
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘रनवे 34’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह भी हैं। इसके अवाला उनके पास सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ भी है। फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के राम झूला, लक्ष्मण झूला, जानकी सेतु, सीता घाट, रानीपोखरी चौक और जौली ग्रांट एयरपोर्ट सहित कई स्थानों पर होगी।