उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: (Uttarakhand Assembly Elections 2022) बीजेपी ने उत्तराखंड में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने कई विधायकों के टिकट काट दिए हैं। वहीं कुल 59 सीटों पर ही नामों का ऐलान किया गया है।
उत्तराखंड में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का औपचारिक ऐलान कर दिया है। पार्टी ने दस मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है। पार्टी ने कुल 59 सीटों पर नामों का ऐलान किया है।
वहीं पार्टी ने खानपुर विधायक प्रणव सिंह को टिकट न देकर उनकी पत्नी को टिकट दिया है। द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी को इस बार टिकट नहीं दिया गया है।
उत्तराखंड में बीजेपी ने जिन मौजूदा विधायकों का टिकट काटा है उनके नाम इस तरह हैं –
थराली से भोपाल राम टम्टा को टिकट दिया गया है यहां से मुन्नी देवी का टिकट काटा गया है।
कर्णप्रयाग से अनिल नौटियाल को टिकट मिला है। यहां से मौजूदा विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी का टिकट काट दिया गया है।
खानपुर से कुंवर प्रणव चैंपियन को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। यहां से उनकी पत्नी रानी देवयानी को मैदान में उतारा गया है।
वहीं पार्टी ने यमकेश्वर से रेणु बिष्ट को टिकट दिया है। यहां से मौजूदा विधायक ऋतु खंडूड़ी को टिकट नहीं दिया गया है। ऋतु खंडूड़ी पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी हैं।
पौड़ी से भी बीजेपी ने अपने उम्मीदवार बदल दिया है। यहां से राजकुमार पोरी मैदान में हैं जबकि मौजूदा विधायक मुकेश कोली को टिकट नहीं दिया गया है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: बड़ी खबर। BJP उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
गंगोलीहाट से मीना गंगोला का टिकट काट कर फ़क़ीर राम टम्टा को टिकट दिया गया है।
कपकोट से सुरेश गड़िया को उम्मीदवार बनाया गया है यहां से बलवंत भौर्याल का टिकट काट दिया गया है।
द्वाराहाट से अनिल साही उम्मीदवार होंगे। महिला के साथ संबंधों को लेकर सवालों के घेरे में आए मौजूदा विधायक महेश नेगी का टिकट काट दिया गया है।
अल्मोड़ा से कैलाश शर्मा को मैदान में उतारा गया है। यहां से मौजूदा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान को टिकट नहीं मिला है।
वहीं काशीपुर से त्रिलोक सिंह चीमा को टिकट मिला है। हरभजन सिंह चीमा का टिकट काट दिया गया है।
बीजेपी के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट देखिए –
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube