WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: (Uttarakhand Assembly Elections 2022) देहरादून। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने राज्य की मौजूदा बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। गोहिल ने कहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री अपने गांव तक सड़क निर्माण नहीं करा पाए तो ऐसे में राज्य के अन्य गांवों का हाल समझा जा सकता है।
उत्तराखंड में चुनावी मौसम में पार्टियां एक दूसरे पर जमकर सियासी हमले कर रहीं हैं। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है।
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि जो मुख्यमंत्री अपने गांव तक सड़क का निर्माण नहीं करा पाया वो राज्य के अन्य गांवों में क्या विकास करेगा।
देहरादून स्थित उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान गोहिल और AICC के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने आरोप लगाया कि हरीश रावत सरकार में शुरु की गई मेरा गांव मेरी सड़क योजना को बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया। इससे राज्य में गांवों की कनेक्टिविटि मुख्य मार्गों से नहीं बन पाई है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: टिकट के लिए नेता जी ने 26 दिन में बदली तीन पार्टियां
वहीं गोहिल ने आंकड़े जारी करते हुए आरोप लगाय है कि राज्य में 2015-16 में जहां गांवों में 125.43 किमी की 159 सड़कें बनीं वहीं 20-21 में महज 19.42 किमी की 30 सड़कों का निर्माण किया गया है।
कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर देश के पहले सीडीएस रहे बिपिन रावत के गांव की उपेक्षा के आरोप भी लगाए हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि 2018 में बिपिन रावत ने अपने गांव के लिए सड़क निर्माण का अनुरोध किया था लेकिन बीजेपी सरकार उनके गांव की सड़क भी नहीं बनवा पाई।
गौरव वल्लभ ने देहरादून में चल रही स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनाई जा रही सड़कों के हालात पर भी सवाल उठाए हैं। गौरव वल्लभ ने तंज कसते हुए कहा है कि अगर स्मार्ट सिटी की सड़कों का ये हाल है तो राज्य के अन्य हिस्सों की सड़कों के बारे में भी अनुमान लगाया जा सकता है।
एअर में एअर एंबुलेंस
गौरव वल्लभ ने बीजेपी सरकार पर एअर एंबुलेंस के नाम पर राज्य के लोगों से धोखा करने का आरोप भी लगाया है। गौरव वल्लभ ने कहा है कि बीजेपी सरकार की एअर एंबुलेंस एअर में ही रह गई, जमीन पर नहीं उतरी।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube