उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: (Uttarakhand Assembly Elections 2022) उत्तराखंड में कांग्रेस पर कल तक मुस्लिम प्रेमी होने का आरोप लगा रही बीजेपी अब अपने ही जाल में फंसती दिख रही है। कांग्रेस ने बीजेपी के कैबिनेट मंत्री और मौजूदा वक्त में श्रीनगर से बीजेपी के उम्मीदवार धन सिंह रावत का एक वीडियो शेयर कर बीजेपी की पूरी राजनीतिक रणनीति को सिर के बल उल्टा खड़ा कर दिया है।
दरअसल बीजेपी पिछले लगभग चार दिनों से कांग्रेस को देहरादून के एक स्थानीय नेता की मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की फेसबुक पोस्ट के जरिए घेर रही थी। हरीश रावत के कार्यकाल में जुमे की नमाज के लिए छुट्टी का अल्पावकाश घोषित करने के मसले पर भी बीजेपी ने कांग्रेस पर वोट के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।
चार दिनों तक इसी मसले पर बयानबाजी कर रही बीजेपी के जवाब में अब कांग्रेस ने मौजूदा कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के चार सेकेंड के एक वीडियो को लपक लिया है। इस वीडियो में धन सिंह रावत कथित तौर पर एक मस्जिद से निकलते दिख रहे हैं। उनके साथ कुछ अन्य लोग भी हैं। इस वीडियो में धन सिंह रावत अपने सिर को ढंके हुए दिख रहें हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे जिस धार्मिक स्थल में वो गए थे वहां कि रवायतों को पूरी तरह से उन्होंने माना था। हालांकि ये वीडियो कब का है और कहां का है ये बता पाना मुश्किल है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: उत्तराखंड में राहुल गांधी, किसानों के साथ संवाद, साधेंगे समीकरण
धन सिंह रावत का ये वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को निशाने पर ले लिया। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के नेता खुद तो मस्जिद में जाते हैं और अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के मन में अल्पसंख्यकों के प्रति नफरत भरते हैं।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी की मुश्किल न बढ़ा दे त्रिवेंद्र का ये बयान, मदन कौशिक को बना रहें हैं सीएम
वहीं बीजेपी को भी अब इस मसले पर जवाब देते नहीं सूझ रहा है। बीजेपी के एक होटल में बनाए गए इलेक्शन वॉर रूम में पत्रकारों से बात कर रहे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल धन सिंह रावत के मसले पर पत्रकारों के सवालों का सीधा जवाब नहीं दे पाए। हालात ये हुए कि उन्होंने ऐसे किसी वीडियो की जानकारी होने से ही मना कर दिया।
वहीं अब इस वीडियो के आने के बाद हरीश रावत ने एक वीडियो जारी किया है और बीजेपी को चुनौती दी है कि वो विकास के मुद्दे पर आकर चुनाव लड़े। हरीश रावत ने लगभग चुनौती देने वाले अंदाज में कहा है कि हिंदु मुस्लिम के खेल मत खेलो, रोजगार, महंगाई, स्वास्थ और शिक्षा पर बात करो।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube