उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: (Uttarakhand Assembly Elections 2022) उत्तराखंड की सियासत में किसी समय बड़ा सियासी कद रखने वाले हरक सिंह रावत आजकल अपना सियासी कद बचाए रखने के लिए जद्दोजहद में लगे हुए हैं। बीजेपी से निकाले जाने के बाद हरक सिंह रावत अब तक किसी और पार्टी का दामन नहीं थाम पाए हैं।
हरक सिंह रावत का क्या होगा? ये एक बड़ा सवाल अब भी उत्तराखंड के सियासी गलियारों में गूंज रहा है। बीजेपी से निकाले जाने के बाद हरक सिंह रावत के लिए कांग्रेस में वापसी की राह अब भी नहीं खुल पाई है। पिछले चार दिनों से कांग्रेस आलाकमान से बुलावे की राह देख रहे हरक सिंह रावक के लिए अब पांचवा दिन भी भारी गुजरने वाला है।
खबरें हैं कि हरक सिंह रावत ने सोनिया गांधी से मुलाकात का वक्त मांगा था लेकिन उन्हे फिलहाल वक्त नहीं मिला है। ऐसे में हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी टलती दिख रही है।
वहीं कांग्रेस में हरक सिंह की वापसी को लेकर विरोध भी शुरु हो गया है। पार्टी के विधायक मनोज रावत ने हरक की वापसी के विरोध में सार्वजनिक तौर पर बयान दिए हैं।
वहीं हरीश रावत गुट के कई और नेता भी गुपचुप रूप से हरक सिंह रावत की वापसी का विरोध करने में लगे हैं। पार्टी आलाकमान तक भी वो अपनी बात पहुंचा रहें हैं।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: बड़ी खबर। त्रिवेंद्र का चुनाव लड़ने से इंकार, लिखी चिट्ठी
वहीं हरीश रावत का रुख अब भी हरक को लेकर बहुत अधिक नहीं बदला है। हरीश रावत अब भी ये चाहते हैं कि हरक सिंह रावत के मुंह से 2016 में घटी पूरी घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया जाए। हरीश रावत चाहते हैं कि अगर हरक सिंह रावत आते हैं तो उन्हें बीजेपी के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार बनाने के लिए पटकथा लिख ली जाए। हरक सिंह रावत के आते ही बीजेपी के अंदरूनी मसलों को उछाला जाए।
इससे कांग्रेस को दो फाएदे हो सकते हैं। एक तो ये कि जनता में ये संदेश जाएगा कि बीजेपी ने सरकार गिराने के लिए गलत हथकंडे अपनाए दूसरा हरीश रावत के उपर पड़े बोझ को भी हटाया जा सकेगा।
फिलहाल कांग्रेस ने हरक सिंह रावत को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस अगर हरक सिंह रावत को ज्वाइन कराती है तो उन्हे सिर्फ एक टिकट देकर ही निबटाया जाएगा।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube