उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: (Uttarakhand Assembly Elections 2022) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने लालकुआं सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन हरीश रावत एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने लालकुआं सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। दिन में लगभग 3 बजे के आसपास उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।
इससे पहले उन्होंने काली मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना भी की। हरीश रावत के नामांकन के लिए जाते समय उनके समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ा।
इस दौरान लालकुआं के पूर्व विधायक हरीश चंद्र दुर्गापाल भी मौजूद रहे। कांग्रेस ने यहां पहले संध्या डालाकोटी को टिकट दिया था लेकिन बाद में उनका टिकट काट कर हरीश रावत को उम्मीदवार बनाया गया है।
आपको बता दें कि हरीश रावत पहले रामनगर से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। हालांकि रणजीत रावत के विरोध के चलते बाद में कांग्रेस ने बदलाव किया और हरीश रावत को लालकुआं सीट पर भेज दिया।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: ठुकराल की बीजेपी को खुली चुनौती, नामांकन भर किया जीत का दावा
वहीं नामांकन करने के बाद हरीश रावत ने बीजेपी सरकार के कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं। हरीश रावत ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में हल्दवानी और लालकुआं इलाके में विकास कार्य ठप्प हो गए। उन्होंने कहा कि वो लालकुआं वालों के दिल में हैं।
वहीं संध्या डालाकोटी का टिकट कटने के सवाल पर हरीश रावत ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि टिकट देना या काटना पार्टी आलाकमान का काम है। वो न टिकट देने वाले हैं और न ही काटने वाले हैं।
दिलचस्प ये भी है कि संध्या डालाकोटी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube