WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: (Uttarakhand Assembly Elections 2022) उत्तराखंड में एक दिलचस्प वाक्या सामने आया है। यहां एक नेता जी ने 26 दिनों में तीन पार्टियां बदल दीं। अब वो अपना नामांकन कर चुके हैं।
उत्तराखंड में एक नेता जी को विधानसभा चुनावों में टिकट के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। हालात ये हुए कि उन्हें एक अदद टिकट के लिए तीन तीन पार्टियां बदलनी पड़ गईं वो भी महज 26 दिन में।
दरअसल ये वाक्या नैनीताल सीट का है। नैनीताल में हेम आर्य ने आप से नॉमिनेशन फाइल किया है। उन्हें एक टिकट के लिए 26 दिनो में तीन बार अपनी पार्टी बदलनी पड़ गई।
दरअसल हेम आर्य किसी जमाने में बीजेपी में हुआ करते थे। 2012 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इन्हे टिकट देकर मैदान में उतारा।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: उत्तराखंड में नेता ही नेता, 70 सीटों के लिए 750 नामांकन
2012 में ये कांग्रेस की सरिता आर्य से लगभग पांच हजार वोटों के अंतर से हार गए। इसके बाद 2017 के चुनावों में इन्हें किसी पार्टी ने टिकट नहीं दिया और ये निर्दलीय चुनाव में उतरे। इस बार इनकी स्थिती बेहद खराब रही और इन्हे कुल वोट ही 5505 मिले।
इसके बाद उन्हे उम्मीद थी कि इस बार कांग्रेस उन्हें टिकट दे सकती है। 2017 के चुनावों के बाद हेम कांग्रेस में आ गए थे। लेकिन 2022 की जंग से पहले समीकरण बदले और कांग्रेस ने संजीव आर्य को टिकट दे दिया। आनन फानन में हेम आर्य ने कांग्रेस छोड़ी और बीजेपी का दामन पकड़ा। उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस न सही कम से कम बीजेपी तो उन्हे टिकट दे ही देगी।
लेकिन फिर बीजेपी के समीकरण भी बदल गए और कांग्रेस नेता सरिता आर्य ने बीजेपी ज्वाइन कर ली। बीजेपी को सरिता आर्य अधिक प्रभावी कैंडिडेट दिखीं सो उन्हें टिकट भी लगे हाथ दे दिया। इस तरह हेम आर्य के हाथ फिर एक बार मायूसी हाथ लगी
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: चिन्यालीसौंण पहुंचे सीएम धामी, किया जनसंपर्क
अब उनके पास एक ही चारा बचा था कि वो आम आदमी पार्टी का साथ पकड़े। उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की और अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया।
कांग्रेस से बीजेपी और बीजेपी से आप में पहुंचने में हेम आर्य ने कुल 26 दिन लगाए।
वैसे दिलचस्प ये भी है कि नैनीताल से आप के एक अन्य प्रत्याशी ने भी नामांकन कर रखा है। अब पार्टी का सिंबल किसे मिलता है और कौन मैदान में बचा रहता है ये देखना होगा।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube