उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: (Uttarakhand Assembly Elections 2022) टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी के लिए मुश्किले कम नहीं हो रहीं हैं। अब रुद्रपुर से बीजेपी के मौजूदा विधायक राजकुमार ठुकराल ने बगावती तेवर अपना लिए हैं। राजकुमार ठुकराल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
उत्तराखंड में बीजेपी के लिए एक और मुश्किल खड़ी हो गई है। रुद्रपुर विधानसभा से बीजेपी के मौजूदा विधायक राजकुमार ठुकराल ने बगावत कर दी है। राजकुमार ठुकराल ने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
आपको बता दें कि बीजेपी ने रुद्रपुर सीट से इस बार राजकुमार ठुकराल का टिकट काट कर शिव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है। राजकुमार ठुकराल मौजूदा विधायक हैं।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी को बड़ा झटका, ये विधायक कांग्रेस में शामिल
शिव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से ही राजकुमार ठुकराल ने मोर्चा खोल दिया था। वो लगातार अपने समर्थकों के साथ बैठकें कर रहे हैं और पार्टी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन दाल गलती न देख वो अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube