उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: (Uttarakhand Assembly Elections 2022) उत्तराखंड में बीजेपी के नेताओं की बगावत उसे भारी पड़ सकती है। रुद्रपुर से बीजेपी के मौजूदा विधायक राजकुमार ठुकराल ने निर्दलीय नामांकन कर चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की मुश्किल बढ़ा दी है।
उत्तराखंड में बीजेपी बागियों की बगावत से मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। रुद्रपुर में बीजेपी के मौजूदा विधायक राजकुमार ठुकराल ने न सिर्फ बगावत कर दी है बल्कि निर्दलीय पर्चा पर भर बीजेपी को खुली चुनौती भी दे दी है।
राजकुमार ठुकराल ने नामांकन के अंतिम दिन रुद्रपुर में अपना पर्चा दाखिल कर दिया। हालांकि बताया जा रहा है कि पार्टी के नेताओं ने उन्हे मनाने की गुपचुप कोशिशें की लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। ठुकराल मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद राजकुमार ठुकराल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इससे
नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से बातचीत में राजकुमार ठुकराल ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि वो राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे और जीत कर आएंगे।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: ‘बीजेपी नेताओं ने पांच करोड़ में दिया टिकट’, विधायक ने लगाया आरोप
राजकुमार ठुकराल ने दावा किया है कि रुद्रपुर में उनके साथ समर्थकों की बड़ी तादाद है और उनकी जीत पक्की है। उन्होंने दावा किया है कि इस बार बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे शिव अरोरा को हार का मुंह देखना पड़ेगा।
आपको बता दें कि राजकुमार ठुकराल ने टिकटों के लिए पैसों के लेनदेन का आरोप लगाया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि पांच करोड़ रुपए में रुद्रपुर सीट का टिकट बेचा गया है।
यही नहीं, राजकुमार ठुकराल ने ऐलान किया है कि वो अपनी जनसभाओं में इस बात का जिक्र करेंगे और पैसे कलेक्ट करने वालों का खुलासा भी करेंगे।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube