उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: (Uttarakhand Assembly Elections 2022) राज्य में चुनावी प्रचार अभियान तेज हो गया है। सोमवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में से एक राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट देहरादून पहुंचे और डोर टू डोर कैंपेन किया। इस दौरान सचिन पायलट ने महंगाई को लेकर निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने महंगाई के मसले पर राज्य की धामी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। सचिन पायलट ने कहा है कि पिछले पांच सालों में महंगाई बेतहाशा बढ़ी है। बीजेपी सरकार में आम आदमी की कमर महंगाई ने तोड़ दी है। महंगाई के मुद्दे पर राज्य से लेकर केंद्र तक का कोई भी नेता जिम्मेदारी नहीं ले रहा है।
सचिन पायलट ने कहा है कि केंद्र सरकार लगातार बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर रही है। कोरोना काल में देश के चुनिंदा कारोबारियों की संपत्ति में इजाफा हुआ और वहीं आम आदमी की आमदनी में कमी होती गई। किसानों के मसले पर भी सचिन पायलट ने केंद्र को घेरा है। सचिन पायलट ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया। पायलट ने पूछा कि 700 किसानों की मौत का जिम्मेदार कौन है?
सचिन पायलट ने एक बार फिर वादा किया है कि अगर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनती है तो घरेलू गैस सिलेंडर के दाम पांच सौ रुपए से अधिक नहीं होने दिया जाएगा।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: निशंक का दावा, डबल इंजन सरकार ने ऐतिहासिक काम किए
वहीं सचिन पायलट ने पलटन बाजार इलाके में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार के लिए डोर टू डोर कैंपेन भी किया। पलटन बाजार में प्रवेश से पहले सचिन पायलट ने चौक पर ही बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किय। इसके बाद वो कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट के साथ पलटन बाजार में निकले। इस दौरान कांग्रेस समर्थकों का बड़ा हुजूम उनके साथ दिखा। सचिन पायलट ने व्यापारियों से मुलाकात भी की और उनसे कांग्रेस को वोट देने के लिए अपील की।
पेगासस के मुद्दे पर भी घेरा
सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार को पेगासस जासूसी कांड के मसले पर भी घेरा है। सचिन पायलट ने कहा है कि जनता के टैक्स के पैसों से केंद्र सरकार जासूसी साफ्टवेयर खरीद रही है। इस साफ्टवेयर का कहां और किसके लिए इस्तमाल हो रहा है ये केंद्र सरकार को देश की जनता को बताना चाहिए।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube