उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: (Uttarakhand Assembly Elections 2022) कांग्रेस में शामिल होने के लिए हरक सिंह रावत को लिखित माफीनामा देना पड़ गया है। सोशल मीडिया पर हरक सिंह रावत का माफीनामा वायरल हो रहा है।
हरक सिंह रावत को कांग्रेस में वापसी के लिए लिखित रूप में माफी मांगनी पड़ी है। उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब उनका लिखा हुआ माफीनामा सामने आया है। कांग्रेस के नेता इस माफीनामे को तमाम मीडिया कर्मियों को खुद ही भेज रहें हैं।
दरअसल बीजेपी से निकाले जाने के बाद हरक सिंह रावत ने बयान दिया कि वो कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। हालाांकि हरीश रावत के रुख के चलते उन्हें पांच- छह दिनों तक इंतजार करना पड़ा। आखिरकार उत्तराखंड के प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रीतम सिंह के दबाव के बाद हरीश रावत के रुख में नरमी आई और उन्होंने हरक की वापसी के लिए हरी झंडी दिखा दी। हरक सिंह की वापसी के दौरान हरीश रावत खुद भी नजर आए।
वहीं हरक सिंह रावत के माफीनामे में वो पांच साल की बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते दिख रहें हैं। हरक सिंह रावत ने लिखा है कि 2014 के लोकसभा चुनावों में उत्तराखंड की जनता से बड़े बड़े वादे किए गए। अच्छे दिनों के सपने दिखाए गए। डबल इंजन की सरकार बनने पर पहाड़ों की जवानी और पहाड़ों का पानी बर्बाद न होने का वादा भी किया गया लेकिन बीजेपी सरकार इन वादों को टालती रही। हरक ने लिखा है कि सरकार का कार्यकाल समाप्त होने पर भी ये तमाम वादे पूरे नहीं हुए ये वादे सिर्फ जुमले साबित हुए। ऐसे में मैंने भाजपा छोड़ने का फैसला लिया है।
संपादकीय त्वरित टिप्पणी। अजात शत्रु बनते बनते बेबस योद्धा बन गए हरक, आसान नहीं राह
हरक सिंह रावत के इस माफीनामे के वायरल होने के बाद जाहिर तौर पर बीजेपी के लिए नई मुश्किल इन आरोपों का जवाब देने की होगी। बीजेपी की तरफ से खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस मसले पर मोर्चा लेना होगा।
हालांकि दिलचस्प ये देखना भी होगा कि पांच साल तक बीजेपी के पास रहे हरक सिहं रावत को कांग्रेस उसी के खिलाफ कैसे इस्तमाल करती है। माना जा रहा है कि कांग्रेक हरक सिंह रावत के कंधे पर रखकर कई बड़े तीर चला सकती है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube