उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: (Uttarakhand Assembly Elections 2022) उत्तराखंड में बड़ा राजनीतिक उलटफेर होने की संभावना जताई जा रही है। खबरें हैं कि धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत जल्द कांग्रेस में शामिल होने जा रहें हैं।
उत्तराखंड में बड़ा राजनीतिक उलटफेर होने की संभावना जताई जा रही है। खबरें हैं कि राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं। इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली गई है। हरक सिंह रावत के इस वक्त दिल्ली में मौजूद होने की खबरें भी आ रहीं हैं। बताया जा रहा है कि कल हरक सिंह रावत दिल्ली में ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। वहीं हरक सिंह रावत के साथ ही उनकी बहु अनुकृति गोसाई भी कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं।
कांग्रेस के सूत्रों से मिली विश्वस्त जानकारी के मुताबिक हरक सिंह रावत की कांग्रेस के बड़े नेताओं से बात हो चुकी है। फिलहाल सबकुछ ठीक बताया जा रहा है। हरक सिंह रावत ने अपने लिए चुनाव में टिकट मांगा है इसके साथ ही अपनी बहु के लिए भी वो टिकट मांग रहें हैं।
बड़ी खबर। उत्तराखंड के इस पूर्व सीएम को हुआ कोरोना, शामिल हुए थे बैठक में
माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने हरक सिंह रावत की इस इच्छा पर सहमति जता दी है और अनुकृति गोसाई का टिकट पक्का हो गया है।
आपको याद दिला दें कि हरक सिंह रावत लगातार पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। उनके करीबी बताते हैं कि वो अपनी बहु को अपनी सियासी विरासत देने की तैयारी में हैं और इसीलिए वो बीजेपी से अपनी बहु के लिए लैंसडोन से टिकट मांग रहे थे। हालांकि लैंसडोन से मौजूदा बीजेपी विधायक दिलीप रावत अपनी सीट छोड़ने के लिए किसी कीमत पर तैयार नहीं हैं। उन्होंने अपने तेवरों से पार्टी को भी अवगत करा दिया है। ऐसे में बीजेपी कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं।
वहीं एक और बीजेपी विधायक के भी कांग्रेस में शामिल होने की खबरें सुनने में आ रहीं हैं। देहरादून की रायपुर सीट से बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ को लेकर भी चर्चाएं हैं कि वो भी हरक सिंह रावत के साथ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। उमेश शर्मा काऊ भी इस समय दिल्ली में ही हैं।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube