उत्तराखंड चार धाम यात्रा को लेकर देश भर के लोगों में इस बार खासा उत्साह दिख रहा है। हालात ये हैं कि यात्रा शुरु होने के पहले ही राज्य में एक लाख से अधिक तीर्थयात्री अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं।
राज्य में चार धाम यात्रा में इस बार बड़ी संख्या में यात्रियों के आने की संभावना है। माना जा रहा है कि दो सालों तक कोविड के चलते बंद रही चार धाम यात्रा में इस बार यात्रियों का रिकॉर्ड टूट सकता है। यात्रा को लेकर दिख रहे शुरुआती रुझान से ये बात सच होती दिख रही है।
तीन मई को अक्षया तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे हैं। जबकि 6 मई को केदारनाथ और 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजीकरण की व्यवस्था अनिवार्य की है। इस दौरान यात्रा पर आने के लिए अभी से एक लाख से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण करा लिया है।
यमुनोत्री धाम के लिए 15829, गंगोत्री धाम के लिए 16804, केदारनाथ धाम के लिए 41107 और बदरीनाथ धाम के लिए 29488 ने पंजीकरण कराया है।
उत्तराखंड का एक और लाल शहीद, आई ये दुखद खबर
qr code में होगी हर जानकारी
इस बार यात्रियों को एक क्यूआर कोड वाला रिस्ट बैंड भी दिया जाएगा। इस रिस्ट बैंड में यात्री से जुड़ी हर जानकारी होगी। धामों में इस बैंड को स्कैन किया जाएगा। प्रशासनिक विभागों को इस रिस्ट बैंड से यात्रियों के बारे में हर जानकारी मिलती रहेगी। यात्री ने धाम में दर्शन किया या नहीं, उसके वाहन की लोकेशन संबंधी सभी जानकारियों इस रिस्ट बैंड के जरिए साझा होती रहेंगी।
इस रिस्ट बैंड में एक समय में एक धाम में मौजूद यात्रियों के बारे में भी अंदाज लगाया जा सकेगा जिससे धामों में व्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी।
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के लिए तीर्थयात्री और श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
पॉवर कॉरपोरेशन के एमडी बोले, रूस और यूक्रेन युद्ध ने बढ़ाया उत्तराखंड में बिजली संकट
यहां संपर्क करें –
अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थयात्री टोल फ्री नंबर 1364 या 0135-2559898, 0135-2552627 और 0135-3520100 पर पंजीकरण, यात्रा मार्गों की स्थिति, मौसम की जानकारी, बुकिंग की स्थिति, ऑनलाइन बुकिंग और हेलीकाप्टर सेवा की जानकारी ले सकते हैं।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube