उत्तराखंड में कोरोना से होने वाली मौतें नहीं रुक रहीं हैं। राज्य में मंगलवार को कोरोना से 18 मरीजों की मौत हो गई।
उत्तराखंड में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। आज राज्य में कोरोना के 1840 नए मरीज मिले हैं। वहीं देहरादून में कोरोना के 595 नए मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा में 183, बागेश्वर में 67, चमोली में 77, चंपावत में 77, चंपावत में 40, हरिद्वार में 229, नैनीताल में 210, पौड़ी में 58, पिथौरागढ़ में 98, रुद्रप्रयाग में 101, टिहरी में 42, यूएस नगर में 93, उत्तरकाशी में 47 नए मरीज मिले हैं.
देहरादून में टीचर ने किया अपनी ही स्टूडेंट से दुष्कर्म, गर्भपात भी कराया
राज्य में कुल 18 मरीजों की मौत हुई है। सबसे अधिक मौतें महंत इंद्रेश अस्पताल में हो रहीं हैं। यहां आज 5 मौतें रिपोर्ट की गईं हैं। एम्स में 1, दून मेडिकल में 1, जॉलीग्रांट में 1, कैलाश में 1, एमएच में 1, सिनर्जी में 1 मरीज की मौत हुई है। वहीं हल्दवानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 2, और उत्तरकाशी में 2 मरीजों की मौत हुई है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: ये है बागियों की लिस्ट, बढ़ा रहें हैं पार्टियों का सिरदर्द
आज राज्य में कोरोना से कुल 4383 मरीज रिकवर हुए हैं। अब राज्य में कुल 26814 में एक्टिव केस बचे हैं।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube