उत्तराखंड में कोरोना : उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है। राज्य में जहां एक ओर कोरोना के नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है वहीं राज्य में मौतों का सिलसिला भी जारी है। राज्य में कोरोना से फिर एक बार मौतें हुईं हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में इजाफा हुआ है। आज राज्य में कोरोना के 4759 नए मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना के सबसे अधिक मरीज देहरादून में मिले हैं। देहरादून में कोरोना के 1802 नए मरीजों की पहचान हुई है। नैनीताल में कोरोना के 565, हरिद्वार में 607, अल्मोड़ा में 143, बागेश्वर में 120, चमोली में 243, चंपावत में 112, पौड़ी में 259, पिथौरागढ़ में 176, रुद्रप्रयाग में 159, टिहरी में 108, टिहरी में 108, यूएस नगर में 395, उत्तरकाशी में 70 नए मरीज मिले हैं।
राज्य में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। चार मरीजों की मौत देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में हुई है। वहीं एम्स ऋषिकेश में 1, जॉलीग्रांट में 1 और हल्दवानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 1 शख्स की मौत हुई है। उत्तराखंड में अब तक कोरोना से कुल 7475 लोगों की मौत हो चुकी है।
Corona Update: भारत में 3.37 लाख नए मामले, ओमिक्रान वैरिएंट का संक्रमण बढ़ा
वहीं राज्य में कोरोना से रिकवरी भी जारी है। आज 2712 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं। हालांकि रिकवर होने वालों की तुलना में नए मरीजों की संख्या अधिक है लिहाजा एक्टिव केस बढ़े हैं। अब राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 28907 हैं।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube