उत्तराखंड । Uttarakhand Election Results 2022: उत्तराखंड में कोई भी मुख्यमंत्री दोबारा वापसी नहीं कर पाया, इसी सच्चाई के कारण शायद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पराजय का सामना करना पड़ा।
लेकिन इसके बावजूद इसके जब से पुष्कर सिंह धामी ने सत्ता की बागडोर संभाली वो कभी चैन से नहीं बैठे।
शायद यह भी एक कारण है कि पुष्कर सिंह धामी की हार के बावजूद उत्तराखंड में बीजेपी प्रचंड बहुमतके साथ सरकार बनाने को अग्रसर है। इस जीत के पीछे की वजह क्या हो सकती है आइये जानते हैं ।
उत्तराखंड में भाजपा की सत्ता वापसी की चार प्रमुख वजह बनीं। सियासी जानकारों का मानना है कि
पहली वजह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उत्तराखंड के जनमानस का लगाव है। चुनाव में बेशक मोदी लहर नहीं थी, लेकिन प्रचार से लेकर मतदान के दौरान मोदी एक बड़ा फैक्टर थे।
दूसरी वजह
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाओं और बुजुर्गों का पीएम मोदी के प्रति स्नेह और सम्मान माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि महिलाओं और बुजुर्गों ने मोदी के चेहरे पर मतदान किया।
तीसरी प्रमुख वजह
केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार से कराए गए विकास से जुड़े हुए कार्य हैं।
चौथी वजह
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सक्रियता मानी जा रही है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पर विभिन्न एजेंसियों और चैनलों के एग्जिट पोल के अनुमानों ने राज्य के लोगों को चकरा दिया था।
वहीं कोई बीजेपी को तो कोई कांग्रेस को आगे कर रहा था लेकिन आज मतगणना के बाद यह खुलासा हो गया है कि प्रदेश के मतदाताओं ने उत्तराखंड में सत्ता की बागडोरभारतीय जनता पार्टी के हाथों में सौंपी है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube