उत्तराखंड।अब पलक झपकते ही केदारधाम में मौसम की जानकारी मिल जाएगी। इससे सबसे अधिक फायदा तीर्थयात्रियों को होगी। वे सुगमता से अपनी यात्रा कर सकेंगे। इसके साथ ही हेली सेवाऐं को बहुत मदद मिल सकेगी।
मौसम की जानकारी के लिए ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम स्थापित
बता दें कि केदारनाथ धाम में पल-पल बदलते मौसम की जानकारी अब आसानी से मिल सकेगी। इसके लिए केदारनाथ धाम में ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम स्थापित कर दिया गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने इसके लिए आईआईटी कानपुर के प्रो. इंद्रसेन से वार्ता की और उनको धाम में ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम लगाने का प्रस्ताव भेजा। उन्होंने जिलाधिकारी के प्रस्ताव को स्वीकार किया और ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम को धाम में स्थापित कर दिया।
Sudhir Chaudhary trending: सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हो रहे हैं सुधीर चौधरी! आज तक से हाथ मिलाने की ये है बड़ी वजह
जिलाधिकारी ने बताया कि केदारनाथ धाम में ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम स्थापित करने को एक नए अध्याय के रूप में देखा जा सकता है। इसके स्थापित होने से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों, यात्रा संचालन, हैलीकॉप्टर संचालन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में काफी सहायता मिलेगी। साथ ही केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले तीर्थ यात्रियों को मौसम की जानकारी समय से प्राप्त होने से वे अपनी यात्रा सुगमता के साथ पूरी कर सकेंगे।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube