उत्तराखंड में सियासत रोज नए रंग दिखा रही है। चुनावों के करीब आते ही अब विपक्षी दलों के नेताओं के भी संबंध मधुर होने लगे हैं।

उत्तराखंड में चुनावों से पहले दल बदलुओं को लेकर कई कयास लगाए जा रहें हैं। हाल ही राजनीतिक निष्ठाएं बदलकर कई नेता एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल हुए हैं।
वहीं इस बीच कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में आए नेताओं को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहें हैं। इन कयासों के बीच अब बीजेपी ने विजय बहुगुणा को मैदान में उतारा है। विजय बहुगुणा अब पांच साल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए बागियों के साथ मुलाकात कर रहें हैं और उनसे चर्चा कर रहें हैं।
हालांकि इस दौरान मीडिया से बातचीत में विजय बहुगुणा ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया। विजय बहुगुणा ने कहा है कि हरीश रावत से उनके अच्छे संबंध हैं। हरीश रावत से अक्सर फोन पर बात होती रहती है।
बड़ी खबर। हरीश रावत बोले, इतने भाजपाइयों को नहीं ले सकते
वहीं विजय बहुगुणा ने कहा है कि उनके और हरीश रावत के विचार अलग अलग हैं इसीलिए कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए।
विजय बहुगुणा ने दावा किया है कि बीजेपी फिर एक बार सत्ता में वापसी कर रही है। पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनाने जा रही है।
विजय बहुगुणा ने कहा है कि राज्य बीजेपी नेताओं के बीच कोई गुटबाजी नहीं है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube