उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोपी पचास हजार के इनामी एक शख्स को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पकड़े गए शख्स ने अभ्यर्थियों को पेपर का आंसर रटवाया था।
हरिद्वार में पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी आरोपी को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, आरोपी डेविड निवासी बाकरपुर लक्सर के ऊपर आरोप है कि उसने अभ्यर्थियों से पैसों की वसूली की और इसके बाद सभी को लेकर बिहारीगढ़ के एक रिजार्ट में पहुंचा। जहां उसके पास प्रश्नपत्र और प्रश्नों के उत्तर पहले से मौजूद थे।
डेविड ने पैसा जमा करने वाले अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों के उत्तर याद कराए।
डेविड इतना शातिर था कि लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। लिहाजा पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। रविवार शाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube