देहरादून। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। पांचों संसदीय सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। राज्य के 78 लाख से अधिक मतदाताओं को अपना संसदीय प्रतिनिधि चुनना है। राज्य में कुल 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। पूरे राज्य को 237 सेक्टरों और 1371 जोन में बांटकर मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराया जा रहा है।
सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। 11229 पोलिंग बूथों पर मतदान चल रहा है। मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए 16000 पुलिसकर्मी, 17596 होमगार्डस के साथ ही केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 65 कंपनियां को तैनात किया गया है।
वहीं मतदान के शुरु होते ही ईवीएम की खराब होने की शिकायतें भी आनी शुरु हो गईं हैं। राज्य के कई इलाकों से ऐसी खबरें आ रहीं हैं।