लोहाघाट। नेपाल सीमा से लगे लोहाघाट विकासखंड के डनगांव निवासी प्रीतम राम बेटे को बचाने के लिए भालू से भिड़ गए। तीन मिनट तक हुए इस संघर्ष में उन्होंने हाथ से ही भालू पर कई वार किए।
इस संघर्ष में भालू ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। नेपाल सीमा से लगे डनगांव निवासी कारपेंटर प्रीतम राम (42) पुत्र नाथू राम बुधवार को करीब साढ़े नौ बजे बेटे जीवन और सोनू के साथ गायों को लेकर जंगल की ओर जा रहे थे।
ये खबर भी पढ़िए – ‘नरेंद्र + त्रिवेंद्र = मूर्खेंद्र’ का नया फार्मूला दिया है इस कांग्रेसी नेता ने
घर से करीब 200 मीटर दूर भालू उनके पुत्र सोनू (15) की तरफ बढ़ा। भालू को आगे बढ़ता देख प्रीतम सोनू को बचाने के लिए भालू से भिड़ गए। उन्होंने करीब तीन मिनट भालू का सामना किया।