पौड़ी में बुधवार सुबह घास लेने गई महिला मीना नौटियाल पर गुलदार ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मीना नौटियाल पत्नी हरीश, निवासी लोवर भक्तियाना, उम्र 40 साल मूलरूप से गिरीगांव की है ।मीना गाय का दूध बेचकर परिवार का गुजारा करती थी। वह रोज की तरह आज भी तीन महिलाओं के साथ जंगल में घास लेने गयी थी। तीनों घास काट रही थीं।
तभी गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। दो महिलाओं ने मुश्किल से जान बचाई और वहां से भाग निकली। मीना खुद को हमले से बचा नहीं सकी। जब गांव वालों ने खोजबीन की तो महिला का शव जंगल में कुछ दूर ही बरामद कर लिया गया।
मां की मौत की खबर सुनकर बेटी तान्या को रो-रोकर बुरा हाल है। आज उसका जन्मदिन था और मां उससे घर वापस लौटने पर पूड़ी-पकौड़ी बनाने का वाद कर घास लेने गई थी।
https://www.khabardevbhoomi.com/uttarakhand-news/cbi-registered-case-against-harish-rawat-and-harak-singh-rawat/