महासू देवता के दर्शन के लिए जा लोगों की कार त्यूनी-हनोल मोटर मार्ग पर कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए ।
जानकारी के अनुसार एक कार से कुछ लोग बुधवार सुबह नेरवा हिमाचल प्रदेश से हनोल महासू देवता के दर्शन के लिए जा रहे थे। कार में दो बच्चों समेत पांच लोग सवार थे।दोपहर में करीब 2:30 बजे त्यूणी-हनोल मार्ग पर मेंद्रथ के पास कार गहरी खाई में जा गिरी।
सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को खाई से बाहर निकाला और पीएचसी त्यूनी पहुंचाया। एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई ।घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
https://www.khabardevbhoomi.com/uttarakhand-news/gairsain-rail-network-trivendra-government/