चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में पोखरी-वल्ली-हरिशंकर-रौता सड़क पर मजदूरों को ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली के खाई में गिरने से चीख पुकार मच गई। शुक्रवार को सुबह दस बजे पोखरी से मजदूरों को लेकर ट्राला रौता गांव की ओर जा रहा था, लेकिन पोखरी से करीब 25 किलोमीटर दूर गनियालाधार में ट्राला अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं।
बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर नेपाली मूल के थे। ट्रैक्टर ट्राली में 11 मजदूर थे। ट्रैक्टर ट्राली खाई में जा गिरी। गहरी और फिसलन वाली खाई होने की वजह से पुलिस को रेस्क्यू ऑपरेशन करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 8 मजदूर घायल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़िए – VIDEO – मित्र पुलिस का खौफनाक चेहरा, ट्रक चालक का सिर फोड़ा, खून ही खून!