उत्तराखंड सहित देश के 11 सैनिक स्कूलों में सैनिक स्कूल सोसायटी ने दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छह जनवरी 2019 को देशभर में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। सैनिक स्कूलों में कक्षा छह और कक्षा नौ में दाखिले प्रवेश परीक्षा से होंगे। कक्षा छह के लिए आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कक्षा नौ के लिए आयु 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च 2019 के हिसाब से की जाएगी।
इन सैनिक स्कूलों में मिलेगा एडमिशन
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल उत्तराखंड, सैनिक दिल्ली कुंजपुरा दिल्ली, सैनिक स्कूल कपूरथला चंडीगढ़, सैनिक स्कूल इंफाल त्रिपुरा, सैनिक स्कूल कझाकूटम लक्षद्वीप, सैनिक स्कूल अमरावतीनगर पुुडुचेरी, सैनिक स्कूल सतारा गोवा, सैनिक स्कूल बालाचढ़ी दमन एवं द्वीव, सैनिक स्कूल गोलपारा मेघालय, सैनिक स्कूल पुरुलिया अंडमान एंड निकोबार, सैनिक स्कूल कोरूकोंडा तेलंगाना।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : एक दिसंबर 2018
प्रवेश परीक्षा की तिथि : छह जनवरी 2019
मेडिकल परीक्षण के लिए कॉल लेटर जारी होने की तिथि : चार फरवरी 2019
मेडिकल परीक्षण की संभावित तिथि : 11 फरवरी 2019
मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट जारी होने की तिथि : 11 मार्च 2019
ये भी पढ़िए – बड़ी खबर : उत्तराखंड के इंजीनियर ने की देश से गद्दारी
आवेदन शुल्क
सामान्य एवं डिफेंस श्रेणी : 400 रुपये
एससी, एसटी : 250 रुपये
यह है वेबसाइट :
www.sainikschooladmission.in
ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न
कक्षा छह के एडमिशन के लिए पेपर में 300 अंकों के 125 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें गणित के 50 सवाल, सामान्य ज्ञान के 25 सवाल, भाषा के 25 सवाल, इंटेलीजेंस के 25 सवाल होंगे। कक्षा नौ के एडमिशन के लिए 400 अंकों का पेपर होगा।
इसमें गणित के 50, अंग्रेजी के 25, इंटेलिजेंस के 25, सामान्य विज्ञान के 25 और सोशल स्टडीज के 25 सवाल होंगे। कक्षा छह का पेपर अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम भाषा में होगा जबकि कक्षा नौ का पेपर केवल अंग्रेजी में होगा।