पिथौरागढ़ से देहरादून के बीच हवाई सेवा संचालित करने के लिए केंद्र ने लाइसेंस जारी कर दिया है। जिससे 15 जनवरी से हवाई सेवा शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। वहीं, देहरादून से गाजियाबाद के हिंडन के बीच भी जल्द ही हवाई सेवा शुरू की जाएगी। केंद्र की उड़ान योजना के तहत दूसरे चरण में देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू की जानी है। चार जनवरी को डीजीसीए के अधिकारियों ने नौ सीटर विमान से देहरादून से पिथौरागढ़ नैनी सैनी हवाई पट्टी तक ट्रायल किया। हवाई सेवा का ट्रायल कामयाब रहने के बाद डीजीसीए की रिपोर्ट पर केंद्र ने लाइसेंस जारी कर दिया है।
प्रदेश नागरिक उड्डयन विभाग ने 15 जनवरी से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसके बाद गाजियाबाद के हिंडन के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी। बता दें कि उड़ान योजना के पहले चरण में देहरादून से पंतनगर के लिए सीधी हवाई सेवा चार जनवरी को शुरू की गई।
ये खबर भी पढ़िए – क्या केरल और क्या गोआ, अपना ऋषिकेश है नंबर वन
फिलहाल यह हवाई सेवा सप्ताह में चार दिन ही संचालित होगी। योजना के तीसरे चरण में चंडीगढ़-पंतनगर- लखनऊ हवाई सेवा के लिए केंद्र ने सहमति दे दी है। विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उधर, सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने बताया कि देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा के लिए केंद्र ने लाइसेंस दे दिया है। 15 जनवरी से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है।