देहरादून में मौसम पूरी तरह बदल गया है। जबरदस्त बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। बादलों की गरज चमक पूरे देहरादून के आसमान पर देखी जा रही है। घना अंधेरा छाया हुआ है। मौसम में इस बदलाव के चलते दिन में ही अंधेरा छा गया है।
सुबह से ही देहरादून के मौसम में बादलों ने डेरा डालना शुरु कर दिया था। दिन के तकरीबन सवा ग्यारह के करीब कई इलाकों में बारिश शुरु हुई। तेज बारिश और हवा ने धीरे धीरे पूरे देहरादून को अपने आगोश में ले लिया। इसके बाद जमकर ओले भी पड़े। काफी देर तक ओले पड़ते रहे। इस दौरान लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रोजमर्रा के कामकाज के लिए निकले लोग सड़क किनारे छुपते नजर आए। ओलावृष्टि काफी देर तक होती रही। कई इलाको में इससे सड़कों पर सफेद चादर सी बिछ गई।
वहीं इस बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को खासा नुकसान होने का अनुमान है। गेहूं की खड़ी फसल चौपट हो जाने का डर है। हालांकि इस बारिश ने तापमान खासा कम कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो 11 अप्रैल को भी मौसम खराब हो सकता है।