उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। राज्य में तीन दिन मौसम के लिहाज से भारी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। वहीं सरकार ने भी अपने अधिकारियों के साथ साथ एसडीआरएफ को भी सतर्क रहने के आदेश दिए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक 20, 21 और 22 अगस्त को राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। विशेष तौर पर कुमाऊं के इलाकों में ये बारिश कहर बरपा सकती है। लिहाजा आम लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही सरकार ने थानों, चौकियों, आपदा नियंत्रण चौकियों को मोबाइल और वायलेस सिस्टम दुरुस्त रखने के साथ ही किसी भी आपात स्थिती में तुरंत राहत कार्य शुरु करने के निर्देश दिए हैं।