देहरादून। अब से वीकेंड पर विद्यालय बंद रहेंगे । आपको बता दें कि वीकेंड पर लगने वाले जाम से स्कूली बच्चों को निजात दिलाने के लिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शनिवार को विद्यालयों को बंद किये जाने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में उत्तराखंड अभिभावक संघर्ष महासंघ के संयोजक रवि कुमार जैन ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को एक ज्ञापन दिया। जिसमें जैन ने बताया कि सप्ताह के अंत में शनिवार और रविवार को ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में लंबा जाम लग रहा है। इससे शनिवार को स्कूली बच्चों को विद्यालय से आने जाने में काफी दिक्कतें आती हैं।
सीएम धामी ने की क्रांति दिवस मेले का नाम बदलने की घोषणा, जानिए क्या होगा नया नाम !
छोटे बच्चों को विद्यालय आने जाने में अभिभावकों को काफी समय लग जाता है। उन्होंने शनिवार को विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी करने की मांग की थी। कैबिनेट मंत्री ने मौके पर ही जिलाधिकारी देहरादून आर. राजेश कुमार से दूरभाष पर बातकर चारधाम यात्रा संचालित होने तक शनिवार को स्कूल बंद किए जाने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि उत्तराखंड अभिभावक संघर्ष महासंघ के संयोजक रवि कुमार जैन ने कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंप वीकेंड पर लगने वाले जाम से स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी के बारे में बताया, जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए मंत्री ने बड़ा फैसला लिया।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube