छह दिन पहले अवकाश पर घर आए बीएसएफ के जवान की मोटर साइकिल रपट कर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में जवान की मौत हो गई है। वह इन दिनों जैसलमेर (राजस्थान) में तैनात था।
कपकोट निवासी गोविंद सिंह (50) पुत्र त्रिलोक सिंह सोमवार सुबह बाइक पर पोथिंग मोटर मार्ग से पुल बाजार स्थित अपने घर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक रपटकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी कपकोट पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बागेश्वर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां से भी गोविंद सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर ले जाते वक्त पौड़ी धार के पास गोविंद ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
डाक्टरों के अनुसार जवान के सिर और छाती में गंभीर चोटें आईं थी। अधिक खून बहने से उसकी जान नहीं बच सकी। एसआई मीना रावत के अनुसार मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।