भाजपा दिल्ली के अध्यक्ष एवं भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने उत्तराखंड के किच्छा और खटीमा में सोमवार को जनसभाएं कर पार्टी प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए वोट मांगे। लेकिन इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में मौजूद एक विधायक ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला की जुबान फिसल गई। अपने संबोधन के दौरान शुक्ला ने कहा ‘अजय भट्ट के सिपाही पिछले चुनाव में ही हरीश रावत को धूल चटा चुके हैं। अब तो मरा हुआ हरीश रावत अजय भट्ट के सामने चुनाव लड़ रहा है’। उनके इस बयान की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीखी आलोचना की है।
वहीं राजेश शुक्ला की इस टिप्पणी पर कांग्रेस ने गहरी नाराजगी जताई है। कई नेताओं ने राजेश शुक्ला के इस बयान को गलत बताया है।