उत्तराखंड में मंगलवार की सुबह अमंगल हो गया। रुड़की के कलियर में एक सवारियों से भरी बस में आग लगने से आधा दर्जन यात्री झुलस गए। हादसे का कारण हाईटेंशन लाईन का तार बताया गया
The World’s Best Inspiring Stories here
बस में करीब 50 यात्री सवार थे। जिसमें से अन्य यात्री भी हल्के झुलसे हैं। वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया गया है। एक कि हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया।
सांसद कोश्यारी से पूछा कामकाज का हिसाब तो यूं भड़क गए…देखिए वीडियो
हरिद्वार स्थित एल्प्स कम्पनी की बस प्रतिदिन की तरह कलियर क्षेत्र से कर्मचारियों को लेने आई थी। बस अलग-अलग गांव से महिलाओं एवं पुरुषों को एकत्र करती है। आज सुबह वह इनायतपुर से सिडकुल की ओर जा रही थी। जैसे ही बस हद्दिवाला के समीप पहुंची तो सड़क के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाईन का तार बस से टच हो गया। इस कारण बस में करंट फैल गया।