रुद्रप्रयाग। जिले में सियासी रंजिश का अब तक का सबसे अजीब मामला सामने आया है। यहां पंचायत चुनावों में जीतने वाले एक प्रत्याशी की मैक्स गाड़ी को विरोधियों ने जला डाला।
बताया जा रहा है कि गुप्तकाशी के सल्या गांव में लक्ष्मण सिंह रावत को गांव के प्रधान पद पर जीत मिली। इस चुनाव में विरेंद्र रावत हार गए। हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने हंगामा शुरु कर दिया। जीतने वाले प्रत्याशी के समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगा। इसके बाद रंजिश में लक्ष्मण की मैक्स गाड़ी को विरोधियों ने आग के हवाले कर दिया है।
इस घटना में पूरी गाड़ी जल गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
https://www.khabardevbhoomi.com/uttarakhand-news/cbi-registered-case-against-harish-rawat-and-harak-singh-rawat/