रुड़की में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर गर्भपात कराने का मामला प्रकाश में आया है। बाद में आरोपी ने खुद को अविवाहित बताकर धोखे से युवती से शादी भी कर ली।
करीब एक साल बाद बच्चा पैदा होने पर युवती को आरोपी के पहले से ही शादीशुदा होने का पता चला तो उसने विरोध किया। इस पर आरोपी ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
यही नहीं आरोपी की पहली पत्नी, साले और ससुर समेत एक अन्य ने भी मारपीट की। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात कराने और अन्य चारों के खिलाफ मारपीट समेत धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह भगवानपुर क्षेत्र स्थित एक कंपनी में काम करती थी। करीब तीन साल पूर्व उसकी मुलाकात कंपनी में काम करने वाले ज्वालापुर निवासी एक शख्स से हुई। दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदल गई।
इस बीच युवक ने बताया कि वह उससे प्यार करता है और शादी करना चाहता है। साथ ही अभी तक अविवाहित है। इसी बीच युवक उसे घुमाने के बहाने मसूरी ले गया और एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसने युवती की अंतरंग फोटो भी खींच ली। कुछ दिन बाद वह फिर युवती को मसूरी ले गया और एक मंदिर में शादी कर ली।
दोनों रुड़की स्थित एक अपार्टमेंट में रहने लगे। इसी बीच युवती गर्भवती हुई तो पति को बताया। इस पर वह आगबबूला हो गया और धोखे से दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। युवती ने पति से अपने माता-पिता से मिलाने की बात कही तो वह बहाना बनाने लगा। इसी बीच वह दोबारा गर्भवती हो गई और इसी साल 29 अप्रैल को एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया।
इस दौरान उसे पता चला कि पति पहले से शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है। उसने विरोध किया तो पति ने मारपीट कर दी। आरोपी की पहली पत्नी, साले, पिता व अन्य ने कमरे पर आकर उसके साथ मारपीट की।
एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि ज्वालापुर निवासी आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है जबकि आरोपी के पिता, पहली पत्नी, ससुर और साले के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।