देहरादून। जिस जगह को राज्य की स्थायी राजधानी बनाए जाने की मांग हो रही है वहां ठंड में मौसम में कई विधायकों को दिक्कत हो सकती है लिहाजा वहां विधानसभा सत्र नहीं करा सकते हैं। यही लबोलुआब है सीएम त्रिवेंद्र के इस बयान का जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहें हैं।
दरअसल दिसंबर में गैरसैंण का शीतकालीन सत्र होना है। इस साल गैरसैंण में विधानसभा का एक भी सत्र नहीं हुआ। लिहाजा उम्मीद की जा रही थी कि शीतकालीन सत्र गैरसैंण में हो सकता है। लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने गैरसैंँण में सत्र की उम्मीदों को अब लगभग खत्म कर दिया है। सीएम ने सचिवालय में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में कहा है कि, सत्र कहां कराना है इसका फैसला सरकार को करना है, कई विधायकों की उम्र काफी हो गई है, सबका ध्यान रखना पड़ता है, ठंड के मौसम में गैरसैंण में सत्र नहीं करा सकते हैं।