देहरादून। राजधानी में जहरीली शराब से सात मौतों के बाद अब सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को बेहद सख्त लहजे में हिदायत दे दी है। सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि जहरीली शराब का आरोपी अगर पानी के भीतर भी हो तो उसे पकड़ कर ले आएं।
मुंबई में एक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस देहरादून पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तुरंत अपने घर पर राज्य के आला अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों से अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली। इसके साथ ही जहरीली शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने के सख्त निर्देश दिए।
सीएम इस मीटिंग में बेहद सख्त दिखायी दिए। अब से पहले सीएम त्रिवेंद्र को इतना नाराज नहीं देखा गया। सीएम ने बेहद ही सख्त लहजे में अधिकारियों से कहा कि, जहरीली शराब कांड का आरोपी कहीं भी हो, धरती, आकाश या फिर पानी के नीचे, कहीं भी हो उसे पकड़ कर ले आइए। साथ ही सीएम ने दोबारा ऐसी घटना न हो इस बात के निर्देश भी अधिकारियों को दे दिए हैं। सीएम ने कहा है कि फिर ऐसा हुआ तो अंजाम बेहद खराब होगा।