देहरादून। आजकल राजधानी समेत पूरे देश में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के डाक्टरी ज्ञान की चर्चा हो रही है। त्रिवेेंद्र सिंह रावत ने डेंगू और स्वाइन फ्लू को लेकर नया चिकित्सकीय ज्ञान दिया है। सीएम ने कहा है कि डेंगू और स्वाइन फ्लू को लेकर भौकाल बना दिया गया है। सीएम ने इसके लिए बहुत हद तक मीडिया को जिम्मेदार करार दिया है।
सीएम ने डेंगू से बचने के लिए दिलचस्प चिकित्सकीय ज्ञान दिया है। सीएम ने कहा है कि 500 mg की जगह 650 mg का पैरासिटामॉल दे देने से डेंगू ठीक हो जाता है। किसी से हाथ मिलाने से बचें, टेबुल पर हाथ न रखें, रखें तो हाथ धुल लें, बच्चों को स्कूल न भेजें तो डेंगू से बच जाएंगे।
सीएम ने दावा किया है कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में डेंगू से एक भी मौत सरकारी अस्पताल में नहीं हुई है। गैरसरकारी अस्पतालों में सिर्फ 6 मौतें हुईं हैं। चार देहरादून में और दो हल्दवानी में।
वैसे सीएम के इस अधूरे डाक्टरी ज्ञान की सोशल मीडिया से लेकर देश भर के न्यूज पोर्ट्ल पर खूब आलोचना हो रही है। लोग सीएम के इस बयान के बहाने सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहें हैं.
वीडियो देखिए –