देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की घोषणा कर दी गई है। ये सत्र देहरादून में चार दिसंबर से आयोजित किया जाएगा। विधानसभा सचिव की ओर से जारी पत्र में फिलहाल सिर्फ चार दिसंबर से सत्र प्रारंभ होने का जिक्र किया गया है। सत्र कितने दिन चलेगा इसका उल्लेख नहीं है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार के पास विधायी कार्य बहुत अधिक नहीं है लिहाजा एक दो दिनों में भी सत्र समाप्त हो सकता है। हालांकि विधानसभा सत्र के दौरान उसे बढ़ाए जाने का निर्णय लिया जाता है।
वहीं इस पत्र से स्पष्ट हो गया है कि सत्र देहरादून में ही होगा। गैरसैंण में सत्र होने के कयासों पर लगाम लग गई है। सरकार ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि बुजुर्ग विधायकों की सेहत को देखते हुए गैरसैंण की ठंड में सत्र कराना मुश्किल है। हुआ भी ऐसा ही। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल गैरसैंंण में सत्र कराना चाहते थे।
https://www.khabardevbhoomi.com/uttarakhand-news/cm-denied-to-arrange-session-in-gairsain/